Friday, October 8, 2010

Parimal Garden sings with us on Sundays

जब से हार्मोनिका क्लब ऑफ़ गुजरात शुरू हुआ है तब से हम परिमल गार्डेन में हर रविवार मिलते है और जश्न मनाते है। इस रविवार हमने काफी प्रक्टिस की। इस प्रक्टिस के दौरान हमने ये गीत बजाया जो हर एक के दिल में बसा हुआ है।
' सावरे सलोनी आये दिन बहार के और ऐसे ही हम मिले हर रविवार के दिन '
मनोहर वैद्यजी ने संगीत दिया और बाकि सब लोग जुड़ गए।
हर एक प्रेमी का परिमल में स्वागत है .........संगीत के हो तो और भी मज़ा आएगा !!!!

2 comments:

AARKAY SABNAVEES said...

Manohar Ji bas mazaa aagayaa. Aap ne tongue slapping behtareen tareekese kiya. gana bhi bahut achcha hai.

apoorvabhatt said...

Best tonguing ang chording