जब से हार्मोनिका क्लब ऑफ़ गुजरात शुरू हुआ है तब से हम परिमल गार्डेन में हर रविवार मिलते है और जश्न मनाते है। इस रविवार हमने काफी प्रक्टिस की। इस प्रक्टिस के दौरान हमने ये गीत बजाया जो हर एक के दिल में बसा हुआ है।
' सावरे सलोनी आये दिन बहार के और ऐसे ही हम मिले हर रविवार के दिन '
मनोहर वैद्यजी ने संगीत दिया और बाकि सब लोग जुड़ गए।
हर एक प्रेमी का परिमल में स्वागत है .........संगीत के हो तो और भी मज़ा आएगा !!!!